Saturday, 13 April 2019

आज भिड़ेंगे मुंबई और राजस्थान, क्या टूटेगा मुंबई इंडियन की जीत का सफर


IPL अपने रोमांचक दौर में चल रहा है। अब जीत की हैट्रिक लगा चुकी मुंबई इंडियन टी-20 लीग के 27वें मैच में शनिवार को राजस्थान से खेलेगी तो सभी की नजरें वेस्टइंडीज के किरोन पोलार्ड और अलजारी जोसेफ पर लगी होंगी जबकि नियमित कप्तान रोहित शर्मा भी चोट से उबरकर वापसी करेंगे।

ऐसा रहा था पिछला मुकाबला  

रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में पोलार्ड ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ टीम की कमान संभाली और 83 रन बनाकर हार की कगार से निकालकर मुंबई को तीन विकेट से जीत दिलाई। विजयी रन 22 वर्ष के अलजारी जोसेफ ने बनाए जो इस साल आईपीएल की खोज साबित हुए हैं।

मुंबई इंडियन की जीत का सफर:

अब देखना यह है कि एंटीगा में जन्मे जोसेफ और आक्रामक पोलार्ड इस फार्म को शनिवार को भी कायम रख पाते हैं या नहीं। वेस्टइंडीज के ही जोफ्रा आर्चर रायल्स टीम का हिस्सा हैं जिन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उम्दा गेंदबाजी की थी।



from Fir Post http://bit.ly/2DcnTPv

No comments:

Post a Comment