Friday, 12 April 2019

पार्टनर की सहमति के बिना ओपन नहीं होगा यह खास कंडोम पैकेट


दुनिया भर में लोगों को सुविधा देने के लिए नए नए आविष्कार किए जाते हैं। इसी सिलसिले में आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें आप बिना अपने पार्टनर की सहमती के उसके साथ सुरक्षित संबंध नहीं बना पाएंगे।


हाल ही में Tulipan नामक कंपनी ने नया कन्सेन्ट (सहमति) कंडोम (Concent condom) पेश किया है। इस कंडोम की खासियत यह है कि इसके पैकेट (packet) को खोलने के लिए दो लोगों की सहमति की जरूरत है। बिना दोनों लोगों के हाथ लगाए इस कंडोम का बॉक्स ओपेन नहीं होता है।


पैकेट को खोलने के लिए एक ही वक्त में चार प्वाइंट पर प्रेस करना होता है। कंडोम के पैकेट के चार कोनों पर खोलने के लिए प्वाइंट बनाए गए हैं। कंडोम को बनाने के पीछे आइडिया दिया गया है कि यह सहमति का वातावरण तैयार करता है और फैसले में बराबर भागीदारी मांगता है।


इसके पैकेट पर लिखा है- 'अगर ये हां नहीं है, ये ना है।' इसी साल इस प्रॉडक्ट को औपचारिक तौर से लॉन्च किया जाएगा। कंडोम को प्रमोट करने वाली एजेंसी के अधिकारी ने कहा है कि कंपनी ने हमेशा सुरक्षित सुख की बात की है। लेकिन इस बार हमने सेक्शुअल रिलेशनशिप की चर्चा करते हुए इस पर ध्यान दिया है कि सुख तभी संभव है जब दोनों बराबर सहमति दें।


from Rochak Post http://bit.ly/2IvxowG

No comments:

Post a Comment