यूं तो पथरी को खत्म करने का कोई ट्रीटमेंट नहीं है, लेकिन कुछ घरेलू उपाय से छोटे साइज की पथरी को निकाला जरूर जा सकता है। इसके लिए ज्यादा से ज्यादा लिक्विड पीने की सलाह दी जाती है। लेकिन बड़े साइज की पथरी के लिए ऑपरेशन की ही सलाह दी जाती है।
कुछ अध्ययन ये दावा करते हैं कि ऐसे में रेगुलर कुछ मात्रा में बीयर पीने से स्टोन से निजात पाई जा सकती है। लेकिन क्या सच में ऐसा होता है? इस बारे में डॉक्टर सलाह यह हैं कि ''बीयर पीने से स्टोन निकल जाता है। लेकिन ध्यान रहे कि बीयर barley ( जौ ) से बनी हुई होनी चाहिए और इसे लेने से केवल छोटे साइज के स्टोन ही निकलते है।'
तो अगर आप किडनी से परेशान है तो जौ से बनी बीयर का सेवन करें। लेकिन ध्यान रखें कि इसका ज्यादा इस्तेमाल भी नहीं करना चाहिए, क्योंकि ऐसा देखा गया है कि जिन महिलाओं को लंबे समय से किडनी स्टोन की समस्या है वह ज्यादा मात्रा में बीयर पी लेती हैं जिससे इसका उल्टा पड़ता है। हम आपको यह नहीं कह रहे कि आप बीयर पीकर ही किडनी स्टोन निकालें। इसलिए इसे लेने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर ले लें।
from Rochak Post http://bit.ly/2MaMgUD
No comments:
Post a Comment