Saturday, 25 May 2019

अगर कोई लड़की ले रही है आपमें दिलचस्पी, तो जरूर करेगी ऐसी हरकतें


प्यार को समझना बहुत जरुरी है वरना कई बार प्यार एक तरफा ही होकर रह जाता है। जिस प्रकार से पुरुष किसी महिला की खूबसूरती और खूबियों को देखते और परखते हैं उसी तरह से एक महिला भी पुरुषों को नोटिस करती है। कई बार ऐसा करते समय पुरुष ये परवाह नहीं करते कि उन्‍हें कोई देख तो नहीं रहा, लेकिन महिलाओं का अंदाज थोड़ा जुदा होता है। 

जरूर करेगी ऐसी हरकतें:

# जब कोई महिला आपको चेक-आउट करती है, तो वह आपको छुप-छुप कर देखने की कोशिश करती है। वह अपने दोस्त के पीछे छिपकर आपको चुपके से देखती है।

# अगर कोई लड़की आपके बारे में हर छोटी जानकारी याद रखती है, तो उसे आपमें रुचि हो सकती है। अगर वह आपको सचमुच पसंद करती है और आपको चेक-आउट कर रही है, तो वह आपकी बातों को याद रखेगी। 

# अगर वह अपने दोस्तों के साथ है, तो वह निश्चित रूप से उन्हें आपके बारे में बताएगी। अगर वह आपको चेक-आउट कर रही है, तो आप नोटिस करेंगे कि उसके कुछ दोस्त भी आपको घूर रहे होंगे।

# अगर कोई महिला आपको देखकर मुस्कुराती है तो वह समझ लें कि वह आपमें दिलचस्पी ले रही है। आपको वह पसंद करती है। महिला जब देखकर मुस्कुराती है तो वह आपको कुछ संकेत देने की कोशिश करती है। 

# जब कोई महिला किसी पुरुष को चेक-आउट करती है, तो वह तुरंत ही नजरें दौड़ा देती है। ऐसा वह बार-बार कर सकती है। वह आपसे आई-कॉन्टैक्ट बनाने की कोशिश करेगी लेकिन झट से नजरें हटा लेगी।



from Fir Post http://bit.ly/2VP9M9h

No comments:

Post a Comment