Sunday 23 February 2020

वेलिंग्टन टेस्ट : भारत को फिर मिली हार, न्यूजीलैंड ने भारत को 10 विकेट से हराया


मेजबान न्यूजीलैंड ने यहां बेसिन रिजर्व मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन सोमवार को ही भारत को 10 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ उसने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली।

न्यूजीलैंड ने भारत को पहली पारी में 165 रनों पर ढेर कर दिया था और अपनी पहली पारी में 348 रन बना उस पर 183 रनों की बढ़त ले ली थी। दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं कर सके और सिर्फ 191 रन ही बना सके जिससे न्यूजीलैंड को जीत के लिए सिर्फ नौ रन चाहिए थे जो उसने बिना किसी विकेट खोकर बना लिए।


टॉम लाथम सात और टॉम ब्लंडल दो रन बनाकर नाबाद रहे। भारत ने चौथे दिन की शुरुआत चार विकेट के नुकसान पर 144 रनों के साथ की। वह अपने खाते में 47 रन जोड़कर बाकी के सभी छह विकेट खोकर पवेलियन लौट गई।


टिम साउदी ने दूसरी पारी में न्यूजीलैंड के लिए पांच विकेट लिए। वहीं ट्रेंट बाउल्ट ने चार विकेट लिए। कोलिन डी ग्रांडहोम के हिस्से एक सफलता आई। पदार्पण मैच खेल रहे काइल जेमिसन ने पहली पारी में चार विकेट लिए थे लेकिन दूसरी पारी में वह एक भी विकेट नहीं ले सके।


from Fir Post https://ift.tt/2STJSmw

No comments:

Post a Comment