Thursday 27 February 2020

हर एक रिश्तें में झगड़े का कारण बनती हैं ये 5 गलतियां


रिश्ता चाहे जो भी हो, अगर प्यार है तो छोटी-मोटी तकरार चलती रहती है। इस तरह की तकरार से आपका रिश्ता मजबूत होता है। मगर कई बार आप कुछ ऐसी गलतियां कर जाते हैं, जो आपके पार्टनर को बुरी लगती हैं और बात तकरार से झगड़े या ब्रेकअप तक पहुंच जाती है। अगर आप रिश्तों में आने वाली परेशानियों को समझें और उससे निपटने के तरीके जान लें, तो आपका रिश्ता हमेशा मधुर बना रहेगा। आइए आपको बताते हैं ज्यादातर रिश्तों में आने वाली परेशानियों का कारण क्या होता है....

1. रिश्ते से बोरियत
प्यार में रोमांच की तलाश करते हुए युवा आजकल थोड़े समय में ही रिश्ते से बोर हो जाते हैं। इसके बाद वो अपने पार्टनर पर ध्यान नहीं देते हैं। ऐसे में ज्यादातर रिश्ते में दरार आना शुरू हो जाती है। ऐसे में जरूरी है कि आप किसी न किसी तरह से अपने रिश्ते का रोमांच बनाए रखें। इसके लिए आप सरप्राइज गिफ्ट, लॉन्ग ड्राइव, रोमांटिक डिनर या हॉलीडे प्लान कर सकते हैं।


2. बोलते समय संयम न रखना
कई बार लड़ते हुए पार्नटर्स कुछ ऐसी बात कह देते हैं, जिससे सामने वाले के आत्मसम्मान को ठेस पहुंचती है। लड़ाई में अक्सर हम भूल जाते हैं कि हम क्‍या बोल गए मगर कई बार इस दौरान हम कुछ ऐसा बोल जाते हैं जो कि आपके साथी को बहुत बुरा लगता है। साथ ही कभी भी झगड़े के दौरान किसी का नाम लेकर उसके साथ तुलना करने से बचें। ऐसा करने पर आप माफी के हकदार भी नहीं रहते।

3. हर समय ताक-झांक करना
आपकी बातचीत छिपकर सुनना, आपके व्हाट्सएप या फेसबुक पर नजर रखना और आपके ई-मेल पर नजर रखना भी इस बात का संकेत हैं कि आपका रिश्ता गलत दिशा में जा रहा है। ऐसे समय में आपको उनसे प्यार से बात करनी चाहिए और अपनी बात समझानी चाहिए।


4. गलतफहमियां
ऐसी तमाम गलतफहमियां आए दिन लोगों का रिश्ता अच्छी तरह शुरू होने से पहले ही बिगाड़ देती हैं। इसलिए इन बातों को अपने दिमाग में न आने दें और न ही इन बातों के लिए अपने पार्टनर को कोई कड़वी बात कहें। कई बार अपने पार्टनर को लेकर आपका शक सही भी हो सकता है लेकिन ऐसी स्थिति में आप अपने पार्टनर से सीधे बात करें। अपनी तरफ से खोज-बीन करने की कोशिश में कई रिश्तों में गहरी कड़वाहट आ जाती है और रिश्ते हमेशा के लिए टूट जाते हैं।


5. पार्टनर से ज्यादा की उम्मीद
रिश्तों में जरूरत से ज्यादा उम्मीदें रिश्तों में दरार का सबसे बड़ा कारण हैं। अपने पार्टनर की हर मजबूरी और विवशता को समझकर उस अनुसार व्यवहार करने से ही रिश्ता अच्छी तरह चल सकता है। कई बार आप पार्टनर से ज्यादा पैसे, ज्यादा समय, मंहगी चीजों आदि की मांग कर लेते हैं जिन्हें वो आसानी से नहीं पूरा कर सकते हैं। इसके अलावा संबंधों को लेकर भी कई बार लोग पार्टनर को मजबूर करते हैं, जो गलत है। जरूरत से ज्यादा उम्मीद करने से रिश्ते बिगड़ते ही हैं।


from Rochak Post https://ift.tt/32ze3lU

1 comment:

  1. This way my associate Wesley Virgin's story launches in this shocking and controversial video.

    Wesley was in the military-and shortly after leaving-he discovered hidden, "self mind control" tactics that the government and others used to get whatever they want.

    As it turns out, these are the EXACT same methods lots of famous people (notably those who "became famous out of nowhere") and elite business people used to become wealthy and successful.

    You probably know that you utilize only 10% of your brain.

    That's because the majority of your brainpower is UNTAPPED.

    Perhaps this conversation has even taken place IN YOUR very own brain... as it did in my good friend Wesley Virgin's brain 7 years ago, while driving an unlicensed, beat-up trash bucket of a vehicle with a suspended license and on his bank card.

    "I'm absolutely fed up with living paycheck to paycheck! Why can't I become successful?"

    You took part in those types of conversations, isn't it right?

    Your own success story is waiting to happen. All you need is to believe in YOURSELF.

    Take Action Now!

    ReplyDelete