आजकल डिजिटल दुनिया है। आज के दौर में लगभग हर काम इंटरनेट पर निर्भर होता जा रहा है, चाहे व्यापार हो या किसी भी तरह की खरीदारी। यहां तक कि सरकार भी लोगों को ऑनलाइन भुगतान आदि के जागरूक करने में लगी है। बढ़ती इंटरनेट की मांग और सुविधा चलते 4जी सेवा भी नाकाफी साबित हो रही है, क्योंकि सबकुछ ऑनलाइन होने से 4जी सेवा पर लोड बढ़ गया है। इसी के चलते अब कुछ कंपनियां अगले साल देश में 5जी सेवा लॉन्च करने की तैयारी में लग गई हैं।
इंटरनेट 5जी सेवा:
दुनियाभर में तकनीक की यह दौड़ तेज हो गई है। कतर सबसे पहले 5जी को शुरू कर चुका है, वहीं कुछ देश तैयारी में हैं और संभवतः जल्द ही भारत भी इसे लॉन्च कर सकता है। इंटरनेट सेवाप्रदाता कंपनियों के मुताबिक, 5जी पूरी तरह 4जी तकनीक से अलग होगा। यह नई रेडियो तकनीक पर काम करेगा।
कितनी तेज होगी इंटरनेट की स्पीड:
इस सेवा के आ जाने के बाद इंटरनेट की स्पीड 10 से 20 गुना बढ़ जाएगी। जानकारी के अनुसार 5जी आने के बाद जीवन में कई बदलाव आएंगे। जिस प्रकार 4जी आने पर उपभोक्ताओं को 2जी और 3जी मोबाइल बदलना पड़े थे, उसी तरह संभवतः 5जी के लिए भी मोबाइल बदलना पड़ेंगे। इसके लिए स्मार्ट फोन में नई चिप लगाने की जरूरत भी पड़ सकती है।
from Fir Post https://ift.tt/39PVTz0
No comments:
Post a Comment