Wednesday, 19 February 2020

यहाँ जानें बिना कान के भी सांप कैसे सुन लेते हैं बीन की धुन, जानकर उड़ जायेंगे होश


इस दुनिया में होने वाली ऐसी कई घटनाएं है जिनपर विश्वास नहीं हो पाता हैं। खासतौर से जानवरों से जुड़ी घटनाओं को हजम कर पाना मुश्किल होता हैं और इनसे जुड़े राज जानने की ख्वाहिश सभी को होती हैं। आज हम भी आपको सांप से जुड़े ऐसे ही एक रहस्य के बारे में बताने जा रहे है जिसके बारे में आप शायद नहीं जानते होंगे।

सांप कैसे सुन लेते हैं बीन की धुन:

सांप हवा में मौजूद ध्वनि तरंगों पर रिएक्शन नहीं देते, बल्कि धरती से निकलने वाले कंपन यानि वाइब्रेशंस को अपने जबड़े में पाई जाने वाली एक ख़ास हड्डी के ज़रिये महसूस करते हैं। सांप केवल हिलती-ढुलती चीजों को साफ़ देख पाते हैं।


इसलिए सपेरा जब बीन को बजाते हुए उसे इधर-उधर करता है, तो बीन के साथ-साथ सांप भी हिलता-ढुलता है और लोग यह समझते हैं कि सांप बीन की धुन पर नाच रहा है। तो अब आप भी समझ गए होंगे कि सांप बिना कान के भी बीन के सामने कैसे आ जाता है।



from Fir Post https://ift.tt/3bUauuU

No comments:

Post a Comment