रेस्पेक्ट
किसी भी रिलेशन की सबसे पहली शर्त आपसी रेस्पेक्ट ही होता है। अगर आप गर्लफ्रेंड की रेस्पेक्ट करते हैं तो यकीन मानिए कि वो भी आपकी उतनी ही रेस्पेक्ट करेगी और आपका रिश्ता हमेशा खुशनुमा और अच्छा बना रहेगा।
इंटीमेसी
इंटीमेसी का अर्थ फिजीकल रिलेशनशिप से नहीं है आपके दिल से है। किसी भी रिलेशन में जब तक दोनों पक्ष एक दूसरे के साथ आत्मीय रूप से एक नहीं होते, तब तक रिश्ते का कोई अर्थ नहीं होता है। इंटीमेसी का अर्थ यही है कि आप दोनों के दिल आपस में मिल जाएं, दोनों एक दूसरे के दिल की बात बिना कहे समझ जाएं।
टाइम
अगर आप गर्लफ्रेंड के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड नहीं करते हैं तो भरोसा रखिए कि आपका रिश्ता जल्दी ही खत्म होने वाला है। आपके टाइम साथ नहीं बिताने से उसे अकेलापन खलेगा जो आप दोनों के रिश्ते में किसी तीसरे को ला सकता है या आपके रिश्ते को खत्म करवा सकता है।
from Rochak Post https://ift.tt/392Rjx7
No comments:
Post a Comment