सेक्स लड़कों की ही नहीं लड़कियों की भी चाहत होती है लेकिन शर्म के कारण बयां नहीं कर पाती है। शनिवार की रात सिर्फ पुरुषों के लिए ही खास नहीं होती बल्कि दुनिया भर की महिलाओं के लिए भी यह खास दिन होता है। एक स्टडी के अनुसार, ज्यादातर महिलाएं सप्ताह में एक बार अपने आप पर काबू नहीं रख पाती हैं और वह मौका आमतौर पर शनिवार की रात है।
बेकाबू हो जाती हैं महिलाएं:
महिलाएं खुद को सिडक्टिव फील कराने के लिए कई तरह के टिप्स अपनाती हैं। खुद को सेक्सी फील कराने में एक पसंदीदा परफ्यूम का हल्का स्प्रे लिस्ट में सबसे ऊपर आता है। एक खूबसूरत हेयर स्टाइल और सेक्सी स्माइल भी काफी अच्छा काम कर जाती है।
स्टडी में 2000 महिलाओं के साथ हुए सर्वे में आधी से ज्यादा महिलाओं ने परफ्यूम के सिंपल स्प्रे के लिए पोल किया। उन्हें परफ्यूम का हल्का स्प्रे स्पेशल फील कराने के लिए बेहद पसंद है। एक तिहाई महिलाओं से ज्यादा महिलाओं ने कहा है कि उन्हें एक नया हेयर कलर सेक्सी फील करने में मददगार होता है।
from Fir Post https://ift.tt/2Tq8n9L




No comments:
Post a Comment