Saturday, 22 February 2020

संबंध बनाने के बाद महिलाएं भूलकर भी न करें ये काम


अक्सर लोगों को लगता है कि निरोध के साथ यौन संबंध बनाने से ही आप हेल्दी सेक्स लाइफ के प्रति अपनी जिम्मेदारी पूरी कर लेते हैं। ऐसा नहीं है, कुछ ऐसी बातें भी हैं जो आपको यौन संबंध बनाने के बाद भी ध्यान रखनी होती हैं। जी हां, कुछ ऐसी गलतियां हैं जो अक्सर लोग संभोग के बाद कर बैठते हैं। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि सेक्स के तुरंत बाद क्या नहीं करना चाहिए।

1. अगर महिलाएं सेक्स के बाद वॉशरूम जाकर मूत्रत्याग नहीं करते हैं, तो यह गलत है। हां, हो सकता है कि आप सेक्स के बाद काफी आलसी महसूस करने लगें और बिस्तर छोड़कर जाना न चाहें। लेकिन सेक्स के बाद पेशाब कर लेना चाहिए। ऐसा करने से आप उन सभी बैक्टीरिया और कीटाणुओं, जोकि आपके शरीर में प्रवेश कर सकते हैं को बाहर निकाल सकती हैं। सेक्स के बाद पेशाब जाने से आप यूटीआई के खतरे को भी कम कर सकते हैं।


2. अगर आप भी ऐसा करती हैं, तो इस आदत को तुरंत खत्म करें। सेक्स के बाद योनी को साफ करना बहुत जरूरी है, लेकिन इस तरीके से नहीं। योनी बहुत ही नाजुक और संवेदनशील होती है ऐसे में वेट वाइप से इसे साफ करने से खुजली या जलन हो सकती है।

3. योनी को साफ करने का एक और तरीका आपको छोड़ना होगा, वह तरीका है वजाइना को साबुन से साफ करना। योनी में प्राकृतिक लुब्रिकेशन होता है, जो योनी को नम रखने में मदद करता है। अगर आप योनी को साबुन से साफ कर रहे हैं तो यह इस मॉइश्चर को खत्म कर सकता है। तो ऐसा न करें।


4. इस बात से पूरी तरह सहमत हुआ जा सकता है कि संभोग के बाद कुछ लोगों को थकान का अहसास होता है। ऐसे में सिर्फ सो जाने का मन करता है, ऐसे में लोग संभोग के बाद वहीं पकड़े दोबारा पहन कर सो जाते हैं। लेकिन सेक्स के बाद कपड़े नहीं पहनने चाहिए, बल्कि बिना कपड़ों के सोना सही रहता है। ऐसा इसलिए क्योंकि संभोग के बाद शरीर पर बहुत पसीना आ जाता है और पसीनों से भरा शरीर जब कपड़ों के संपर्क में आएगा तो संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है। और अगर आप बिना कपड़ों के नहीं सोना चाहते तो बेहद हल्के कपड़े जैसे लूज पजामा वगैरह पहन लें।


5. सेक्स के बाद शावर लेना ठीक है, लेकिन इसके बाद गर्म पानी के टब में बैठना ठीक नहीं। यौन संबंध बनाने के बाद महिलाओं की हल्की योनी खुल जाती है। ऐसे में गर्म पानी के टब में बैठना संक्रमण को न्यौता दे सकता है।


from Rochak Post https://ift.tt/2SPpYcb

No comments:

Post a Comment