Saturday, 22 February 2020

भूलकर भी शादी की पहली रात नहीं करने चाहिए ये काम


शादी एक ऐसा रिश्ता है तो विश्वास पर टिका होता है। शादी की पहली रात एक-दूसरे को जानना और समझना बेहद जरूरी होता है। शादी के बाद लड़कियों को अपनों को छोड़कर एक पराए घर में जाना पड़ता है जहां उसे पुरे परिवार को भी समझने में काफी वक्त लग जाता है। आज के लेख में हम आपको वो बात बताने जा रहे है जिनको भूलकर भी शादी की पहली रात नहीं करनी चाहिए।

अतीत की बात ना करें
शादी की पहली रात अतीत की बात नहीं करनी चाहिए इससे आपके बीच मनमुटाव हो सकता है। शादी की पहली रात आपको अपने भविष्य को लेकर बात करनी चाहिए।


परिवार को लेकर बात करने से बचें
शादी की पहली रात एक-दूसरे के परिवार के बारे में बात करने से गलत इम्प्रेशन पड़ सकता है। शादी की पहली रात केवल अपने और अपने पाटर्नर को लेकर बात करें।

सेक्स को लेकर जल्दबाजी ठीक नहीं
इसमें कोई शक नहीं है कि शादी की पहली रात दो लोगों का शारीरिक मिलन होता है। लेकिन सेक्स को लेकर आपकी जल्दबाजी आपका इम्प्रेशन खराब कर सकती है।


एक-दूसरे की कमी न गिनाएं
शादी की पहली रात एक-दूसरे में कमी ना निकाले। इस दुनिया में पुरी तरह से कोई परफेक्ट नहीं होता है। इसलिए इस बात का खास ध्यान रखें।


from Rochak Post https://ift.tt/2PeHIeY

No comments:

Post a Comment