Thursday 27 February 2020

दिल्ली हिंसा में आप पार्षद के घर से मिले पेट्रोल बम, केजरीवाल ने कहा "दोषी है तो दोगुनी सजा दें"


नेहरू विहार से आम आदमी पार्टी (आप) के नगर पार्षद ताहिर हुसैन के चांद बाग स्थित घर के अंदर व छत पर अभी भी कई पेट्रोल बम की बोतलें, एसिड पाउच और पत्थर बिखरे पड़े हैं। हुसैन का घर उस समय सवालों व जांच के घेरे में आ गया, जब सोमवार और मंगलवार की दोपहर सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो देखे गए, जिसमें 100 से 150 लोग पथराव करने के साथ ही पेट्रोल बम व तेजाब फेंकते नजर आए।

इसके बाद भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने गुरुवार को आप प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर पलटवार किया। मिश्रा इससे पहले बैकफुट पर थे, क्योंकि उनके कथित भड़काऊ वीडियो के लिए दिल्ली हाईकोर्ट ने पुलिस को उन पर मुकदमा दर्ज करने को कहा था।


मिश्रा ने गुरुवार को एक ट्वीट में कहा, "डंके की चोट पर कह रहा हूं। अगर दंगों के दिनों की ताहिर हुसैन के फोन के कॉल डिटेल्स खुल गई तो दंगों में और अंकित शर्मा की हत्या में संजय सिंह और केजरीवाल दोनों की भूमिका सामने आ जाएगी।"

खुफिया ब्यूरो (आईबी) के कर्मचारी अंकित शर्मा का शव बुधवार को दंगा प्रभावित इलाके में एक नाले से बरामद किया गया था। आईबी के कर्मचारी के परिजनों ने कथित तौर पर हुसैन पर शर्मा की मौत की साजिश रचने का आरोप लगाया है। हालांकि आप नेता हुसैन ने एक वीडियो साझा कर दावा किया है कि उन पर लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं और वह दो दिनों तक अपने घर में मौजूद नहीं थे।


हुसैन के घर के आसपास के क्षेत्र में सोमवार और रविवार को हुई हिंसा के दौरान पथराव किया गया और पेट्रोल बमों से घर और दुकानों को जला दिया गया था। घर की दूसरी मंजिल पर 10 से 15 पेट्रोल बम और इतने ही एसिड के पाउच मिले हैं।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दोषी चाहे कोई भी हो, उसे सख्त से सख्त सजा दी जाए। हिंसा में ताहिर हुसैन की भूमिका को लेकर जब केजरीवाल से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, "ताहिर अगर दोषी पाया जाता है, तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाए, उसे दोगुनी सजा दी जाए। मेरे अधीन पुलिस नहीं है, वरना मैं खुद कड़ा एक्शन लेता। हिंसा में आम आदमी पार्टी के किसी व्यक्ति की भूमिका पाई जाती है तो उसे दोगुनी सजा दी जाए।"


from Fir Post https://ift.tt/2TkiflC

No comments:

Post a Comment