Monday, 24 February 2020

ज्योतिष: भावनाओं से भरी होती हैं इस अंग पर तिल वाली महिलाएं


इंसान के शरीर पर होने वाले तिल बहुत कुछ बताते हैं। ऐसे में बात करें सामुद्रिक शास्त्र की तो उसमे मनुष्य के शरीर पर मौजूद निशानों से इंसान के चरित्र व स्वाभाव के बारे में ज्ञात किया जा सकता है। अब आज हम आपको बताने जा रहे हैं शरीर के विभिन्न हिस्सों में तिल के निशान व्यक्ति के भाग्य के बारे में क्या बताते हैं और उसके चरित्र को कैसे खोलते हैं।

आपके भी है इस अंग पर तिल:

# अगर ऊपर के होंठों पर तिल होता है तो व्यक्ति विषय वासना में अधिक रुचि रखता है। यह तिल व्यक्ति की काम भावना को दिखाता है जिसकी तरफ उसकी अधिक रुचि होती है।

# अगर बायीं आंख पर पुरुष के तिल है तो इसका मतलब है जीवनसाथी से कलह होता रहता है और दांपत्य जीवन अच्छा नहीं होता।


# दाहिने गाल पर तिल होने का मतलब है कि आपको धन का लाभ मिलता रहेगा और माथे पर तिल होना धनवान बताता है।

# कमर पर तिल का होना अशांत मन का सूचक माना जाता है और ऐसे व्यक्ति अक्सर मानसिक परेशानी और चिंता में रहा करते हैं।


# गले पर मौजूद तिल वाले लोग वाणी और बातों से कामयाब हो सकते हैं। अगर किसी इंसान को दाहिनी हथेली पर तिल है तो यह बताता है कि आप धनवान व्यक्ति होंगे।

# अगर दाहिनी छाती पर तिल हो तो जीवनसाथी से प्यार बना रहता है। वहीं बांयी ओर तिल का प्रभाव ठीक इसके विपरीत माना जाता है।



from Fir Post https://ift.tt/32mvGoZ

1 comment:

  1. Do you realize there is a 12 word phrase you can say to your man... that will induce deep feelings of love and instinctual attractiveness to you buried inside his heart?

    That's because hidden in these 12 words is a "secret signal" that triggers a man's impulse to love, idolize and guard you with his entire heart...

    ====> 12 Words Who Fuel A Man's Love Response

    This impulse is so hardwired into a man's genetics that it will make him try better than before to make your relationship the best part of both of your lives.

    Matter-of-fact, fueling this influential impulse is absolutely mandatory to having the best possible relationship with your man that as soon as you send your man one of these "Secret Signals"...

    ...You will immediately find him open his mind and heart to you in such a way he's never experienced before and he will identify you as the one and only woman in the galaxy who has ever truly understood him.

    ReplyDelete