Monday, 24 February 2020

लड़कों की प्रोफाइल में सबसे पहले क्या देखती हैं लड़कियां, जानकर उड़ जायेंगे होश


रिलेशन बनाने से पहले हर लड़की लड़के बारे में जान लेना चाहती है। लड़कियां किसी भी लड़के की केवल प्रोफाइल फोटो देखकर उनमें रुचि नहीं दिखाती हैं। बल्कि लड़कियां लड़कों के प्रोफाइल में बहुत अजब-गजब चीजें खोजती हैं। ऐसी चीजें जिनके बारे में लड़के अंदाजा भी नहीं लगा सकते। इसलिए आपको बताने जा रहे हैं कि लड़कियां लड़कों की प्रोफाइल में क्या चीजें खोजती हैं।

क्या खोजती है लड़कियां:

# लड़कियां लड़कों की प्रोफाइल में सबसे पहले जॉब देखती हैं। इंजीनियर, डॉक्टर के अलावा लड़कियां ऐसे प्रोफाइल पसंद करती हैं जिसमें लड़का किसी ऊंचे करियर वाले कोर्स के नामी इंस्टीट्यूट में पढ़ रहा हो।


# लड़कियां भले ही प्रोफाइल फोटो पर गौर करें या ना करें लेकिन आपकी प्रोफाइल में मौजूद आपकी गैलरी में झांके बिना नहीं रह सकती हैं। लड़कियां जानना चाहती हैं कि आप किस तरह की लाइफस्टाइल जीते हैं।

# जाहिर तौर पर लड़कियां पहले मैरिटल स्टेटस देखती हैं। लेकिन अगर आप मैरिड हैं तो अपना स्टेटस सिंगल रखने की भूल न करें। ये न केवल नैतिक तौर पर गलत होगा बल्कि इससे आपके प्रोफाइल पर लोग भरोसा नहीं करेंगे।


# लड़कियां आपके शोशल मीडिया अकाउंट में यह भी देखती हैं कि आपने किस तरह के पेजेस लाइक कर रखे हैं। अगर आपने किसी समाज को बिलॉन्ग करने वाले पेजेस को लाइक करते हैं, कट्टरपंथी ग्रुप से जुड़े हैं तो वो आपसे दूर भागेंगी।

इसलिए प्रोफाइल में इन बातों का जरूर ध्यान रखें।



from Fir Post https://ift.tt/2HWbYqF

1 comment:

  1. Did you hear there is a 12 word sentence you can communicate to your partner... that will induce intense feelings of love and instinctual attraction to you deep inside his heart?

    Because deep inside these 12 words is a "secret signal" that triggers a man's instinct to love, idolize and look after you with his entire heart...

    12 Words That Fuel A Man's Love Impulse

    This instinct is so built-in to a man's brain that it will make him work better than before to love and admire you.

    Matter-of-fact, triggering this powerful instinct is so important to getting the best ever relationship with your man that the moment you send your man one of the "Secret Signals"...

    ...You will instantly notice him expose his mind and heart to you in such a way he never experienced before and he will identify you as the only woman in the galaxy who has ever truly appealed to him.

    ReplyDelete