Friday, 28 February 2020

शरीर के इस अंग पर है तिल तो हमेशा झेलनी पड़ती है मुसीबतें


शरीर पर तिलों का होना आम बात है लेकिन ये कई संकेत भी देते है। मान्यता के आधार पर पैरों के तलवों पर तिल होने के अर्थ को घुमकक्ड़ी की निशानी बताया गया है। लेकिन पैरों में के तलवे में तिल होने हमेशा के लिए अच्छे नहीं बल्कि बुरे पलों का भी संकेत है।

पैरों के तलवे में अंकित तिल कई बुरे पलों का संकेत है। यह हमारे वर्तमान से लेकर भविष्य तक को प्रभावित कर सकता है।

यदि आपके दाहिने पैर में तिल है तो ज्योतिष शास्त्रानुसार यदि आपके दाएं यानि सीधे पैर पर है तो ऐसे इंसान को जीवन में बहुत यात्राएं करनी पड़ सकती हैं। लेकिन सिर्फ किसी महत्वपूर्ण उद्देश्य की पूर्ति को लेकर।

पैर के बाएं यानि सीधे तलवे में तिल का होना आपके लिए जीवनभर भटकने के लिए दर्शाता है कि ऐसे इंसान को बिना किसी उद्देश्य के जीवनभर बस इधर-उधर भटकना पड़ता है।


from Fir Post https://ift.tt/32DwuGs

No comments:

Post a Comment