Sunday, 1 March 2020

शॉपिंग करते वक्त ले पक्का बिल, मोदी सरकार दे रही 1 करोड़ ​जीतने का मौका


किसी भी दुकान से शॉपिंग करते समय पक्का बिल लेना मत भूलें क्योंकि आप इसके जरिए एक करोड़ रुपये जीत सकते हैं। वस्तुतः केंद्र सरकार माल एवं सेवा कर (GST) में किसी भी तरह की हेराफेरी को रोकने की अपनी कोशिशों के तहत एक लॉटरी सिस्टम शुरू करने की योजना पर काम कर रही है। इसके तहत एक अप्रैल से हर माह शॉपिंग के हर बिल को लकी-ड्रॉ में शामिल किया जाएगा। इस लॉटरी के बारे में एक अधिकारी ने बताया कि इसके तहत शॉपिंग करने वाले व्यक्ति को एक करोड़ रुपये का इनाम मिल सकता है। उसने कहा कि इस स्कीम के जरिए लोगों को पक्का बिल लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा, जिससे GST चोरी को रोकने में सरकार को मदद मिल सकती है। 


CBIC के एक ऑफिसर ने पिछले महीने जानकारी दी थी कि इस लॉटरी स्कीम में 10 लाख रुपये से एक करोड़ रुपये तक के इनाम रखे जा सकते हैं। GST Council अपनी अगली बैठक में इस पर फैसला कर सकती है। परिषद की अगली बैठक 14 मार्च को होनी है।


ऑफिसर ने बताया कि किसी भी अमाउंट का रसीद होने पर आप यह लॉटरी जीत सकते हैं। इसका मतलब है कि लेनदेन की कोई न्यूनतम या अधिकतम सीमा नहीं होगी। इस लॉटरी सिस्टम में पहला पुरस्कार जीतने वाले को बड़ा इनाम दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त स्टेट लेवल पर दूसरे और तीसरे नंबर के विजेता चुने जा सकते हैं।


GSTN इस लॉटरी प्रक्रिया के सुचारू संचालन के लिए एक एप डेवलप कर रहा है। इस महीने के आखिर में यह एप Android और iOS यूजर्स के लिए अवेलेबल होगा। इस स्कीम में हिस्सा लेने के लिए यूजर्स को सामान खरीदने के बाद रसीद स्कैन करके इस एप पर अपलोड करना होगा।


from Rochak Post https://ift.tt/2VvzNOl

No comments:

Post a Comment