Monday, 2 March 2020

ओप्पो ने 64 मेगापिक्सल कैमरे के साथ लॉन्च किया रेनो-3 प्रो स्मार्टफोन


चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने भारत में ओप्पो रेनो-3 प्रो लॉन्च कर दिया गया है। इस स्मार्टफोन का सबसे खास फीचर सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए मिलने वाला 44 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 29,990 रुपये रखी गई है। 44 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा वाला यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन है। इस स्मार्टफोन में सेल्फी के लिए 44 मेगापिक्सल सेंसर के अलावा दो मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी दिया गया है। कंपनी ने इस डिवाइस को प्रीमियम कैटिगरी में लॉन्च किया है।

ओप्पो ने इस स्मार्टफोन के आठ जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 29,990 रुपये रखी है। वहीं आठ जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले टॉप वेरियंट की कीमत 32,990 रुपये रखी गई है। ओप्पो के नए स्मार्टफोन में 6.4 इंच का सुपर एमोएलईडी डिस्पले दिया गया है। स्मार्टफोन में ड्यूल होल-पंच सेल्फी कैमरा सेटअप डिस्पले के टॉप-लेफ्ट में दिया गया है।

डिवाइस में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। कैमरा सेटअप में 64 मेगापिक्सल के मेन सेंसर के अलावा 13 मेगापिक्सल का टेलिफोटो शूटर, आठ मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम शूटर दिया गया है। इसमें 30 वॉट के सुपर वीओओसी फास्ट चार्ज टेक सपॉर्ट के साथ 4025 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है। कंपनी का कहना है कि इसकी मदद से 20 मिनट में 50 फीसदी बैटरी चार्ज की जा सकेगी।


from Fir Post https://ift.tt/32LxwQC

No comments:

Post a Comment