Thursday, 5 March 2020

चीन में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 80,409 और मरने वालों की संख्या 3012 हुई


चीन में गुरुवार को कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 80,409 होने के साथ ही इससे होने वाली मौतों की संख्या 3,012 हो गई। साउथ चाइना मॉनिर्ंग पोस्ट ने गुरुवार को बताया कि वुहान पार्टी के प्रमुख चेन यिक्सिन ने बुधवार को कहा कि घातक बीमारी के खिलाफ शहर की लड़ाई 'गंभीर' अवस्था में पहुंच गई है। साथ ही देश के अन्य हिस्सों के लोगों के निरीक्षण का आदेश भी दे दिया गया है।

चेन ने कहा, "वुहान में महामारी पर नियंत्रण पाना अभी भी कठिन है। यदि हम एक होकर इसे लेकर सख्त उपाय नहीं करते हैं, तो हम इसे फैलने से नहीं रोक पाएंगे।"


चीन में इसके 139 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इससे होने वाली मौत के 31 नए मामले सामने आए।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने अपने बयान में कहा कि हुबेई प्रांत में इसके 134 नए मामले सामने आए हैं, वहीं इसकी राजधानी वुहान शहर में 131 नए मामले सामने आए हैं।

वहीं दुनियाभर में 92,000 लोगों के इससे संक्रमित हुए हैं, जबकि इससे होने वाली कुल मौतें 3100 हैं।


from Fir Post https://ift.tt/32W5YrY

No comments:

Post a Comment