मनोवैज्ञानिक डेविड बुस और सिंडी मेस्टन ने एक रिसर्च किया और पाया कि महिलाओं में यौन उत्तेजना के कारणों में प्यार कोई वजह नहीं है। लगभग 50 फीसदी महिलाओं ने कहा कि उन्होंने अंतरंग संबंध इसलिए बनाए, क्योंकि उन्हें ऐसा करने की तलब उठी। दो लड़कियों ने माना कि उनके कुछ ऐसे दोस्त थे, जिनके साथ वह संबंध भी बना लेती थीं। इस रिश्ते में किसी किस्म का बोझ और रिस्क नहीं था।
महिलाएं तनाव से जूझ रहीं हैं तो इसे दूर भगाने ने लिए महिलाएं अब सेक्स को प्रेफर करती हैं। सेक्स का एक बेहतर सेशन दिन भर की थकान दूर कर देता है। बोझिल दिन को अचानक से तरोताजा कर देता है। इसके बाद आपको नींद भी अच्छी आती है। यह भी वजह है कि महिलाएं अब सेक्स की तरफ आकर्षित होती हैं।जान कर आपको हैरानी होगी, लेकिन ये सच है बोरियत दूर करने के लिए भी महिलाएं सेक्स करती हैं। कभी-कभार वो अपने आस-पास में मौजूद ऑप्शन से भी बोरियत दूर कर लेती हैं।
from Rochak Post https://ift.tt/2TGbyue




No comments:
Post a Comment