Saturday, 7 March 2020

यहां बेटी की शादी होती है अपने पिता से, बनती हैं माँ की सौतन..!!


ऎसा कभी हो सकता है कि एक मां और उसकी बेटी को एक ही पति के साथ रहना पडे! आप शायद इस खबर पर यकीन ना करें लेकिन यह सच है। बांग्लादेश के मंडी जनजाति की ये अजब-गजब परंपरा है जहां इसे अपनाया जाता है। अंग्रेजी वेवसाइट द गार्डियन के मुताबिक, 30 साल की ओरोला डालबोट के पिता की मृत्यु तब हो गई थी जब वो बहुत छोटी थीं। ओरोला इतनी छोटी थी कि उनकी मां ने दूसरी शादी कर ली।


ओरोला कहती हैं कि दूसरे पिता का नाम नॉटेन था। नॉटेन उन्हें देखने में हमेशा से पसंद थे। वो कभी-कभी ये भी सोचती थी कि उनकी मां कितनी किस्मत वाली हैं जिन्हें नॉटेन जैसा पति मिला है। ओरोला कहती हैं जब उनका किशोरावस्था में प्रवेश कर गई तब उन्हें पता चला कि उनके दूसरे पिता नॉटेन ही उनके पति हैं।


ये सुनते ही ओरोला के कदमों तले जमीन खिसक गई। पिता की तरह जिस आदमी को देखा, बाद में पता चला कि तीन साल की उम्र में ही उसकी शादी पिता से करवा दी गई है। बता दे कि ये एक परंपरा है जिसे तब अपनाया जाता है जब किसी महिला का पति कम उम्र में ही चल बसता है। ऎसे में उस महिला को अपने पति के खानदान से ही एक कम-उम्र के आदमी से शादी करनी होती है।


ओरोला की मां के साथ भी यही हुआ था। ऎसे में कम-उम्र के नए पति की शादी उसकी होने वाली पत्नी की बेटी के साथ भी एक ही मंडप में करवा दी जाती है। माना जाता है कि कम-उम्र का पति नई पत्नी और उसकी बेटी का भी पति बनकर दोनों की सुरक्षा एक लंबे वक्त तक कर सकता है। ये बडा ही अजीब है। लेकिन ऎसी परंपरा के चलते ओरोला को अपने पति नॉटेन से तीन बच्चे हैं। वहीं उसकी मां को भी नॉटेन से ही दो बच्चे हैं।


दोनों मां-बेटी एक ही पति के साथ एक ही घर में रहती है। ध्यान देने वाली बात ये भी ऎसी परंपरा के चलते मां और बेटी की रिश्ते वैसे नहीं जाते जैसे होने चाहिए। ओरोला और उसकी मां में नॉटेन के चलते अजब सी खटास है। दोनों पति के चलते एक-दूसरे को पसंद नहीं करती हैं।


from Rochak Post https://ift.tt/2TLn07Y

1 comment:

  1. Easy "water hack" burns 2 lbs OVERNIGHT

    At least 160000 men and women are hacking their diet with a simple and secret "liquid hack" to lose 1-2 lbs each night as they sleep.

    It's scientific and it works on everybody.

    Here are the easy steps for this hack:

    1) Go grab a drinking glass and fill it up with water half glass

    2) And then follow this amazing HACK

    so you'll become 1-2 lbs lighter the very next day!

    ReplyDelete