Sunday, 1 March 2020

अपनी पार्टनर की हर इच्छा को पूरी करते है इन अक्षरों वाले व्यक्ति


हर लड़की यह चाहती है की उसका लाइफ पार्टनर ऐसा हो। जो उसकी हर मांग को पूरा करें और उसको हमेशा खुश रख सके। जब विवाह की शुरुआत में लड़का लड़की एक दूसरे को देखते हैं तो लड़की लड़के को जानने की कोशिश करती ही है। इसके बाद घर वाले एक दूसरे की कुंडली भी मिलाते हैं। लेकिन इन सभी चीजों से किसी के व्यक्तित्व का पूरा पता नहीं लग पाता है।

जानते हैं इन अक्षरों के बारे में:

# V अक्षर: इस प्रकार के लोग देखने में काफी आकर्षक होते हैं। ये लोग अपनी पत्नी को काफी चाहते भी हैं और उसके साथ हर काम में खड़े रहते हैं। अपनी पत्नी की हर इच्छा को पूरा करने की भरपूर कोशिश करते हैं।

# S अक्षर: ये अपने पार्टनर की हर इच्छा को पूरा करते हैं। इस प्रकार के लोग जिस भी लड़की को प्रेम करते हैं। उसके प्रति वे वफादार होते हैं।

# R अक्षर: इस अक्षर वाले लोग अपने पार्टनर के प्रति काफी वफादार और गंभीर होते हैं। ऐसे लोह अपने पार्टनर की हर इच्छा को पूरी करने की हर संभव कोशिश करते हैं।

# A अक्षर: इस अक्षर वाले लोग न सिर्फ अपनी पत्नी की हर बात को मानते हैं बल्कि ये उसको भरपूर प्रेम भी करते हैं। ऐसे लोग अपनी पत्नी की हर ख़्वाहिश को पूरा करते हैं।



from Fir Post https://ift.tt/2Tv8YHb

No comments:

Post a Comment