Sunday, 1 March 2020

अमित शाह का बयान, 'अब दुश्मन को घर में घुसकर मार सकता है भारत'!!


केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस सहित प्रो एक्टिव सुरक्षा रणनीति अपनाई है और अब दुनिया जान गई है कि अमेरिका और इजराइल की तरह ही भारत भी अपने सैनिकों की शहादत का बदला लेने के लिए दुश्मन के घर में घुसकर एयर व सर्जिकल स्ट्राइक करने में पूरी तरह से सक्षम है। गृह मंत्री ने कोलकाता के उत्तर-पूर्व में राजारहाट स्थित एनएसजी (राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड) के 29वें विशेष समग्र समूह परिसर के उद्घाटन के अवसर पर यह बात कही।

उन्होंने कहा, "सुरक्षा की बात करें तो अब भारत को पूरी दुनिया में सम्मान की दृष्टि से देखा जा रहा है। दुनिया को पता चल चुका है कि भारत के पास इतनी क्षमता है कि वह अपने जवानों के खून का बदला दुश्मन के घर में घुसकर ले सकता है।"

शाह ने कहा, "सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक से पहले अमेरिका और इजरायल को ही ऐसा देश समझा जाता था, जो अपने सैनिकों की मौत का बदला दुश्मन के घर में घुसकर लेने में सक्षम थे। सर्जिकल और एयर स्ट्राइक के बाद अब महान भारत ऐसा करने वाला तीसरा देश बन गया है।"

गौरतलब है कि अपने जवानों की शहादत का बदला लेने के लिए वर्ष 2016 में भारत ने नियंत्रण रेखा पार कर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में जाकर सर्जिकल स्ट्राइक की थी। जबकि वर्ष 2019 में भारत ने पाकिस्तान के खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत स्थित बालाकोट शहर में एयर स्ट्राइक की थी।


from Fir Post https://ift.tt/2vwfGon

No comments:

Post a Comment