Wednesday, 4 March 2020

कोरोनावायरस: चाइनीज इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स छूने से पहले बरते ये सावधानी!


कोरोनावायरस के चलते इलेक्ट्रॉनिक आइटम महंगे होते जा रहे हैं। चूंकि ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक आइटम चीन से आते हैं, इसलिए अब इनकी सप्लाई बंद हो गई है। बाजार में पहले का जो माल बचा है, वही बिक रहा है। फरवरी में कंप्यूटर, लैपटॉप, हार्डडिस्क, रैम, की-बोर्ड्स और दूसरे उपकरणों की कीमतें तकरीबन 30 फीसदी बढ़ चुकी हैं।


ऑल दिल्ली कंप्यूटर ट्रेडर्स एसोसिएशन, नेहरू प्लेस के अध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल का कहना है कि हमने अपने सदस्यों से कहा है कि वे चीन से आए सामान की पैकिंग खोलने के दौरान सावधानी बरतें। दस्ताने का इस्तेमाल करें। उधर, एम्स के डॉक्टर भी इस बात को मान रहे हैं कि चीन से आए सामान को लेकर कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए।


क्यों कि हो सकता है कि जिस कर्मी ने चीन में कोई आइटम पैक किया हो, वह कोरोनावायरस का संदिग्ध रहा हो। यह भी संभावना रहती है कि किसी व्यक्ति को मालूम ही न हो कि उसे कोरोनावायरस जैसी खतरनाक बीमारी के लक्ष्ण हैं।


from Rochak Post https://ift.tt/3cBc8Ci

No comments:

Post a Comment