कुछ महिलाओं को लगता है कि उनके पति उन पर शक करते हैं। लेकिन उन महिलाओं को ये मालूम नहीं होता कि अगर उनके पति उन पर शक कर रहे हैं तो वह आपकी इन गलतियों के कारण शक कर रहे हैं। जी हां, पत्नियों की इन्हीं गलतियों के कारण उनके पति उन पर शक करने लगते हैं।
पार्टनर करने लगता है शक:
कम बात करना
जब पत्नी अपने पति से कम बातें करती है और दूसरे लोगों से ज्यादा बात करती है तो इस स्थिति में पुरुषों के मन में शक पैदा होने लगता है। शक का दायरा धीरे-धीरे बढ़ जाता है।
हमेशा मोबाइल यूज करना
अगर पत्नी पति के साथ होने पर भी ज्यादातर टाइम मोबाइल में लगी रहती है तो इस स्थिति में हसबैंड शक करने लगते हैं। आपका पूरे टाइम मोबाइल यूज करना उनके मन में शक पैदा करता है।
मेकअप
लगभग हर लड़की को मेकअप करना, सजना-संवरना अच्छा लगता है। ऐसे में कई बार पति इस बात पर भी शक करने लगते हैं कि आखिर ये इतना किसके लिए मेकअप करके तैयार हो रही है।
दूसरे लड़कों से बातें करना
वैसे तो आज कल कोई भी लड़का अपनी वाइफ के मेल फ्रेंड्स के कारण शक नहीं करता। लेकिन जब महिला अपने पति से ढ़ग से बात न करे और दूसरे मर्दों से हंस-हंस कर अच्छे से बात करें तो इस स्थिति में पति के मन में शक पैदा हो जाता है।
from Fir Post https://ift.tt/2VA7gqJ




No comments:
Post a Comment