Monday, 2 March 2020

इंसान के कब और कैसे लगती है बुरे लोगों की नजर, जानिए


आजकल नजर लग जाना आम बात है। कई बार सुनने में आता है कि उन्हें किसी की नजर लग गई। कभी उनके काम पर तो कभी उनके भाग्य पर ही नजर लग गई, लेकिन क्या आपको पता है कि ये नजर कैसे लगती है। जो काम खराब कर देती है और मालूम भी नहीं लग पाता है।

अगर आप खाना खा रहे हैं और उस समय अगर किसी भूखे की नजर आपके खाने में पड़ जाएं तो उसकी नजर लगने की संभावना बढ़ जाती है। जिसके बाद या तो उस समय खा रही चीजों से नफरत करने लग जाते हैं या फिर बीमार पड़ जाते हैं। वैसे खाना खाते समय कोई टोक भी दें तो नजर लग जाती है।

कई बार आपकी कोई पसंदीदा ड्रेस जल्द ही खराब हो जाती है। जिसके पीछे एक कारण उस पर नजर लगना भी होता है। कोई अच्छी ड्रेस पहनने पर अगर कोई अपने मन में जलन की भावना लिए हुए आपकी ड्रेस की तारीफ कर दें तो कई बार आपकी कोई पसंदीदा ड्रेस जल्द ही खराब हो जाती है।

जिसके पीछे एक कारण उस पर नजर लगना भी होता है। कोई अच्छी ड्रेस पहनने पर अगर कोई अपने मन में जलन की भावना लिए हुए आपकी ड्रेस की तारीफ कर दें तो उससे भी नजर लग जाती है।



from Fir Post https://ift.tt/39udV9W

No comments:

Post a Comment