Friday, 6 March 2020

छोटे पेनिस के कारण पार्टनर को नहीं कर पाते हैं संतुष्ट तो अपनाएं यह घरेलू उपाय


आजकल लड़कियां भी सेक्स में रूचि लेने लगी है। इसी बीच भारतीय पुरुषों के बीच लिंग के आकार को लेकर कई तरह की भ्रांतियां फैली हुई है। वहीं लोग कुछ गलत तरीकों को अपनाकर अपने लिंग के साइज को बढ़ाने के उपाय खोजते रहते हैं। पुरुषों में इस अंग को बढ़ाने की उत्सुकता के चलते ही लिंग बढ़ाने की दवाओं व उत्पादों का बाजार भी बढ़ने लगा है।

काम आएंगे ये देसी तरीके:

# गोखरू एक स्वदेशी औषधी है और यह गर्म क्षेत्रों में पाई जाती है। इसको शरीर की मजबूती व कमजोरी को दूर करने के लिए सदियों से इस्तेमाल किया जा रहा है।


# जिनसेंग दक्षिणी कोरिया, साइबेरिया व उत्तरी कोरिया में पाई जाने वाली औषधी है। इस जूड़ी बूटी में मौजूद तत्व हमारी नसों को ठीक करने का काम करते हैं।

# गिंको बाइलोबा जड़ी बूटी दिमागी क्षमता को बढ़ाने का काम करती है। इसके अलावा यह हमारे शरीर और लिंग में रक्त के संचार में बढ़ोतरी करती है।


विशेषज्ञों का कहना है कि लिंग बढ़ाने व लंबा करने की दवाओं का इस्तेमाल करने से पहले पुरुषों को उस विषय पर डॉक्टरों से सहाल ले लेनी चाहिए।



from Fir Post https://ift.tt/38rF7F6

No comments:

Post a Comment