Tuesday, 3 March 2020

प्रधानमंत्री 'प्रेरक' महिलाओं को सौंपेंगे अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार शाम को यह ट्वीट करके सनसनी फैला दी थी कि वह रविवार यानी 8 मार्च  को सोशल मीडिया छोड़ने का विचार कर रहे हैं। इसको लेकर लोग कयासबाजी कर रहे थे कि पीएम क्या करने वाले हैं, लेकिन अब 16 घंटे बाद खुद उन्होंने ही इस पर से पर्दा हटा दिया है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया है कि महिला दिवस पर वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स ऐसी महिलाओं को सौंपेंगे, जिनका जीवन प्रेरणा देने वाला हो। उन्होंने लोगों से ऐसी महिलाओं की कहानियां उनके साथ साझा करने का अनुरोध किया है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महिला दिवस पर अपने जीवन और कार्यो से समाज को 'प्रेरित' करने वाली महिलाओं को एक दिन के लिए अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स चलाने के लिए देंगे। प्रधानमंत्री इस बाबत मंगलवार को अपने ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट कर ऐसी महिलाओं को आगे आने या ऐसी महिलाओं के बारे में बताने के लिए लोगों से आग्रह किया है।


from Fir Post https://ift.tt/2Tk6XyE

No comments:

Post a Comment