1. अगर आप किसी को बहुत ज्यादा पसंद करते है तो सबसे पहले उसके साथ नार्मल बातें ,चैटिंग करे और मैसेज के जरिये उसे इम्प्रेस करने की कोशिश करे।
2. लड़की हो या लड़का उस विषय पर बात करे जिस पर आपको उसके बारे में सब कुछ पता हो और आप आसानी से उससे बातें कर पाए।
3. एक अच्छी सी मुस्कान और आप का अच्छा आचरण, लड़की के मन में आप के लिए और आप से बात करने की दिलचस्पी जगाएगा। इतना भी ना मुस्कुराएँ की आपको बाद में पछताना पड़े।
4. किसी भी लड़की को यह दर्शाने के लिए, कि आप उस की बातों को ध्यान से सुन रहे हैं और आप को सच में उस की परवाह है, हमेशा उस की आँखों में देखते रहें। हो सकता है, कि आप शर्म के कारण उस के चेहरे की तरफ या फिर उस की तरफ ना देख रहे हों, लेकिन जहाँ तक हो सके इस आदत से बचने की कोशिश करें।
from Rochak Post https://ift.tt/32Whsvs




No comments:
Post a Comment