Friday, 6 March 2020

इस नाम के लोग पार्टनर का रखते हैं बहुत ख्याल, सिंगल हैं तो ढूंढ लें ऐसा पार्टनर


पति-पत्नी का एक गहरा रिश्ता होता है। जहां कुछ लाेग अपने पार्टनर के लिए लक्की साबित हाेते हैं ताे कुछ अन-लक्की। इसका सीधा असर उनके रिश्ते पर भी पड़ता है। इसलिए अगर आप भी अपने लिए ऐसे जीवनसाथी की तलाश कर रहे हैं, जाे आपके लिए लक्की साबित हाे ताे हम आपको इस मुश्किल का हल बता सकते हैं।

पार्टनर का ख्याल रखते है ऐसे लोग:

अगर आपके पार्टनर के नाम का पहला अक्षर म या एम् (M) से शुरू हाेता है। ताे वह वाकई में आपके लिए लक्की साबित हाे सकते हैं।


ऐसा माना गया है कि इस अक्षर के लोग बहुत ही आकर्षक व्यक्तित्व के स्वामी होते हैं और अपने पार्टनर का बहुत ख्याल रखते हैं। ये कभी भी किसी का दिल नहीं दुखाते है।

इन्हें भरोसेमंद और रोमांटिक मिजाज का भी कहा जाता हैं। ये अपने रिश्ते को निभाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।


ये अपने पार्टनर की बात बिना कहे ही समझ जाते हैं और समय-समय पर उन्हें गिफ्ट देकर इंप्रैस करते रहते हैं। इसलिए अगर आप भी अभी सिंगल हैं, ताे अपनी किस्मत चमकाने के लिए इस अक्षर वाला पार्टनर ढूंढ सकते हैं।



from Fir Post https://ift.tt/3aBnVyA

No comments:

Post a Comment