Thursday, 5 March 2020

अगर बहुत दिनों से नहीं बिक रही है प्रॉपर्टी तो करें ये अचूक वास्तु उपाय


वास्तु का हमारे जीवन में खास महत्व है। अगर कोई भूखंड, प्लाट, मकान, इंडस्ट्री न बिक रहा हो तो सवा मीटर सफेद कपड़ा जिस प्रॉपर्टी को बेचना है उसके ईशान कोण कोने में बिछाएं। उसके ऊपर एक एलोवेरा का पौधा अच्छी तरह धो कर रख दें। इसके साथ ही एक वास्तु यंत्र, एक वास्तु दोष निवारण मंत्र भी रखें। यह पूजा मंगलवार या शनिवार रात्रि 9 बजे को करनी है। यंत्र, ग्वारपाठे की रोली, जल मौली, चावल, सिंदूर, मीठे से पूजा करने के बाद नीचे लिखे मंत्र का 108 बार जाप करें।

‘ओम चैतन्य वास्तुपुरुषाय नम:’‘ओम चैतन्य सथलपुरुषाय नम:

इसके साथ ही ’सुबह 6 बजे रात को पूजा किया हुआ सारा सामान कपड़े सहित बांधकर पोटली बना, सफेद कागज में लपेट किसी कूड़े के ढेर के ऊपर रख आएं।

इसके साथ ही  रास्ते में किसी से आते-जाते बात नहीं करनी है। 40 दिन में आपका काम हो जाएगा। बाजार से 86 साबुत बादाम ले आइए।

इसके साथ ही सुबह नहा-धोकर, बिना कुछ खाए, दो बादाम लेकर मंदिर जाइए। दोनों बादाम मंदिर में शिवलिंग या शिवजी के आगे रख दीजिए।

हाथ जोड़कर भगवान से प्रॉपर्टी को बेचने की प्रार्थना कीजिए और उन दो बादामों में से एक बादाम वापस ले आइए। उस बादाम को लाकर घर में कहीं अलग रख दीजिए।

इसके साथ ही ऐसा आपको 43 दिन तक लगातार करना है। 43 दिन के बाद जो बादाम आपने घर में इकट्ठा किए हैं उन्हें बहते जल, नदी आदि में प्रवाहित कर दें।



from Fir Post https://ift.tt/32TaWpj

No comments:

Post a Comment