Monday, 9 March 2020

धन की समस्या से निपटारा पाने के लिए ये है सबसे गजब टोटका


आजकल हर इंसान पैसे के पीछे भागता है। लेकिन सबके पास मेहनत और भाग्य का तालमेल नहीं होता और जब तक मेहनत और भाग्य साथ नहीं आ सकते है , तब तक सफलता मुश्किल है। इसके साथ ही ज्योतिषाचार्य डॉ. अरविंद मिश्र बता रहे हैं कुछ ऐसे उपायों के बारे में जो भाग्य को चमकाने के साथ साथ व्यक्ति को हर कार्य में सफलता प्रदान करते हैं।

अपनाएं ये टोटके:

# शुक्ल पक्ष के बुधवार को दो हंडिया लें। वहीं एक में सवा किलो हरी मूंग की दाल और दूसरी में सवा किलो डेली वाला नमक भरें। इसके साथ ही दोनों को ढंककर कहीं ऐसी जगह रख दें कि कोई बाहरी व्यक्ति देख न पाए।

# हर महीने के पहले बुधवार को पांच मुट्ठी हरी मूंग की साबुत दाल को हरे रंग के कपड़े या रुमाल में बांधें। वहीं इसे सूर्योदय के बाद और सूर्यास्त से पहले बहते जल में प्रवाहित कर दें। इससे धन संबंधी सारे काम बनेंगे।

# घर के अंदर बजरंग बली का का उड़ते हुए फोटो रखें और विधिवत पूजन करें। इसके साथ ही धन संबंन्धी परेशानियों को दूर करने के अलावा किसी अन्य मनोकामना को पूरा करने के लिए भी ये बेहतर उपाय है।

# घर के उत्तरपश्चिम दिशा में साफ जगह पर मिट्टी के बर्तन में सोने-चांदी के सिक्के, लाल कपड़े में बांध कर रखें। फिर उस बर्तन में गेहूं या चावल को भर दें। इससे घर में धन की कमी नहीं होती। फिजूल खर्च भी बचता है।


from Fir Post https://ift.tt/39ELiHg

No comments:

Post a Comment