Friday, 22 May 2020

यहां 1900 से ज्यादा पदों पर हो रही हैं भर्तियां, आवेदन के लिए यहाँ करें आवेदन


हाल ही में बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस ने कई रिक्त पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। जो योग्य उम्मीदवार इस यूनिवर्सिटी में नौकरी पाना चाहते हैं। वे 23 मई तक आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। बता दे कि इन 1978 पदों की बंपर भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन ही मान्य होंगे।

पदों का विवरण:

पदों का नाम: डॉक्टर (विशेषज्ञ), डॉक्टर (गैर विशेषज्ञ), स्टाफ नर्स, ग्रेड IV / हाउस कीपिंग, एमजीपीएस तकनीशियन, सीएसएसडी तकनीशियन, प्रशिक्षित आईसीयू तकनीशियन, लैब अटेंडेंट, सुरक्षा गार्ड / चौकीदार समेत अन्य पद

पदों की संख्या: कुल 1978 पद

महत्वपूर्ण तिथियां: 

आवेदन पत्र जमा करने की प्रारंभिक तिथि: 06 मई, 2020
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि: 23 मई, 2020

# आयु सीमा : इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा BFUHS नियमानुसार निर्धारित की गई है।

# शैक्षिक योग्यताएं: उम्मीदवार शैक्षिक योग्यताओं के लिए आगे दी गई नोटिफिकेशन देखें।

# आधिकारिक वेबसाइट: http://bfuhs.ac.in/


from Fir Post https://ift.tt/2zc6OGD

No comments:

Post a Comment