गूगल आगामी 13 जुलाई को पिक्सल श्रंखला का अगला स्मार्टफोन पिक्सल 4ए लॉन्च करने की योजना बना रहा है। विश्वसनीय अंदरूनी सूत्र एप्पल और सीरियल लीकस्टार जॉन प्रोसेर के अनुसार, पिक्सेल 4ए केवल ब्लैक और बेयरली ब्लू कलर में आने की उम्मीद है।
स्पेसिफिकेशन:
यह स्मार्टफोन 5.81 इंच के फुल-एचडी डिस्प्ले प्लस के साथ 1080 मेगा पिक्सल रिजोल्यूशन स्पोर्ट के साथ आने की उम्मीद है। यह डिवाइस स्नैपड्रैगन 730 प्रोसेसर के साथ होगा, जो 6जीबी रैम और 64जीबी नॉन एक्सपैडबल इंटरनल स्टोरेज के साथ उपलब्ध होगा।
कैमरा सेटअप:
यह डिवाइस 12-मेगापिक्सल के रियर कैमरा, और फ्रंट में 8-मेगापिक्सल शूटर के साथ आएगा। इसमें 3,080 एमएच की बैटरी मिलेगी जो 18 वाट फास्ट चाजिर्ंग को सपोर्ट करेगी। स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो, इसे 399 डॉलर में बिकने की उम्मीद है।
from Fir Post https://ift.tt/2WRyPMt

No comments:
Post a Comment