सुपर स्टार बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती फिल्म इंडस्ट्री के नामी एक्टर्स में से एक हैं जिन्होंने लंबे समय तक फिल्म इंडस्ट्री पर राज किया। अब मिथुन के बेटे नमाशी चक्रवर्ती भी अब बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं और उनकी पहली फिल्म बैड बॉय का पोस्टर रिलीज हो गया है। नमाशी की फिल्म का पोस्ट बॉलीवुड के दबंग सलमान खान ने ट्विटर पर शेयर किया।
नमाशी इस फिल्म में अमरीन कुरैशी संग नजर आएंग, यह दोनों की डेब्यू फिल्म होगी। इस फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार संतोषी हैं। फिल्म का पोस्टर जारी करते हुए सलमान ने लिखा, 'बैड बॉय के लिए ऑल द बेस्ट नमाशी। पोस्टर लाजवाब है।'
अपनी पहली फिल्म का पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए नमाशी ने लिखा, 'और ये रहा मेरी डेब्यू फिल्म बैड बॉय का पहला पोस्टर। इस और किसी ने नहीं बल्कि सलमान खान ने लॉन्च किया है। लव यू भाई। थैंक यू सो मच। '
फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार संतोषी ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा, 'पोस्टर की तरह बैड बॉय की कहानी एंगेजिंग और आकर्षक है। ड्रामा, म्यूजिक, एक्शन और रोमांस फिल्म की खासियत हैं। कमर्शियल सिनेमा उन शैलियों में से एक है जिसे दर्शक सबसे ज्यादा पसंद करते हैं।'
from Fir Post https://ift.tt/2TvKqyz


No comments:
Post a Comment