1. वैसे तो अच्छे दोस्त भी अक्सर अपने कंफर्ट से बाहर आकर आपकी सहायता करते हैं। लेकिन दोस्ती पुरानी हो जाने के बाद भी आपका दोस्त आपकी मदद के लिए सबसे पहले और सबसे आगे आता है, तो ये इस बात कीओर इशारा है कि उन्हें आप पर क्रश है क्योंकि आप अपना कंफर्ट तभी छोड़ते हैं, जब आपको सच में उनकी फिक्र होती है।
2. अगर आपका फ्रैंड आपके साथ रहने के बहाने खोजता है और आपको देखकर बेहद खुश हो जाता है, तो शायद वह मन ही मन आपसे प्यार हो गया है। दरअसल ऐसे लोग इजहार करने से डरते हैं कोई परिस्थिति उन्हें आपसे प्यार के इजहार से रोकती है। मगर वो अपने मन को आपके सामने नहीं रोक पाते हैं।
3. अगर कोई फ्रैंड नई-नई दोस्ती के बाद भी आपसे देर तक बातें, चैटिंग, मैसेजिंग करता है, तो इसका मतलब है कि वो आपको पसंद करता है। आजकल की बिजी लाइफ होने हुए भी अगर कोई इंसान दिन के 24 में से 12-14 घंटे आपके मैसेज के लिए एक्साइटिड रहता है, तो यह प्यार ही हो सकता है।
4. अगर कोई दोस्त आपकी हां में हां मिला रहा है, तो इसका मतलब ये हो सकता है कि वो आपको बहुत पसंद करता है और आपका ध्यान उनकी तरफ खींचने के लिए ऐसा कर रहा हो। जब हम किसी के प्यार में होते हैं, तो न चाहते हुए भी हमें उसकी हर बात सही लगती है और ऐसा सिर्फ तभी होता है, जब तक आप उनके प्यार होते हैं।
5. नई-नई दोस्ती के बाद अगर कोई व्यक्ति आपकी पर्सनल जिंदगी में ज्यादा दिलचस्पी ले रहा है, तो हो सकता है कि वो आपको पसंद करता है। खासकर लड़के-लड़कियों की नई दोस्ती में ये बात सामान्य मानी जा सकती है कि वे एक-दूसरे की पर्सनल जिंदगी के बारे में सबकुछ जान लेना चाहते हैं, ताकि वो अपने लिए आपकी जिंदगी में सही स्पेस ढूंढ सकें।
from Rochak Post https://ift.tt/2WSkm1M
No comments:
Post a Comment