किचन को माँ अन्नपूर्णा का वास भी माना जाता है इसलिए रसोई की ना सिर्फ शुद्धि बल्कि रसोई में क्या करें क्या नहीं ये भी बहुत मायने रखता है। इसका हमारे स्वास्थ्य, धन, परिवार की सुख शांति समृद्धि और सोच पर कई तरह से प्रभाव पड़ता है। पैसे की परेशानी से बचने के लिए रसोई में नहीं करनी चाहिए।
ना करें ये गलतियां:
गृहणियां बिना स्नान किये ही रसोईघर में घुस जाती है जिसे हिन्दू रीती रिवाज़ के अनुसार काफी गलत माना गया है। आप ऐसा बिलकुल भी ना करें क्योकि इससे माँ अन्नपूर्णा नाराज होती है।
घर का मेन गेट और किचन आमने-सामने न बनाएं क्योंकि ये पाचन सम्बन्धी बीमारियों को जन्म देने के साथ-साथ रोग प्रतिरोधक क्षमता को कम करता है।
श्री कृष्णा का मक्खन खाते हुआ चित्र रसोई घर में लगाना बहुत शुभ होता है। जिस स्थान पर श्रीकृष्ण का चित्र स्थापित हो वहां सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
सुबह की पहली रोटी गाय के लिए जरुर निकालें और यदि हो सके तो किसी गाय को खिला कर ही आये क्योकि शास्त्रों के अनुसार गाय में सभी देवी देवता वास करते है और सबसे पहले उन्हें खाना खिलाने से वे खुश होते है।
from Fir Post https://ift.tt/2AiTBvB
No comments:
Post a Comment