अभी तक के रिसर्च में यह माना जा रहा था कि 28 की उम्र में अंतरंग संबंध गजब का होता हैं और पुरुषों में 31 की उम्र इसके लिए ख़ास होती हैं। पर इस ताजा रिपोर्ट में कहा गया हैं कि महिलाओं के जीवन में बढ़िया सेक्सुअल एक्सपीरियंस इसके 7 या 8 साल के बाद होता हैं। नए शोध के मुताबिक, अंतरंग संबंधों की जबर्दस्त इच्छा रखने वाली महिलाओं की उम्र 35 से 44 के बीच पाई गई हैं। इसमें से 17 फीसदी महिलाओं ने अपने चरम पर पहुँचने की क्षमता को 10 में से 10 अंक दिए हैं।
जबकि इसी उम्र की एक तिहाई से भी ज्यादा 36 फीसदी महिलायें हफ्ते में दो बार शारीरिक संबंध बनाती हैं और इसके अलावा 20 फीसदी महिलाये हफ्ते में चार से छह बार तक शारीरिक संबंध बनाती हैं। शोध के दौरान ये भी पाया गया कि कुछ महिलाये अपनी उम्र और मोनीपॉज शारीरिक संबंध से निपटने के लिए अलग- अलग तरीकों पर ध्यान देना शुरू कर देती हैं। शोध में पाया गया कि महिलाये उम्र बढ़ने के साथ- साथ बेड पर और भी शरारती हो जाती हैं।
from Rochak Post https://ift.tt/2ZCyEGE




No comments:
Post a Comment