कई बार ज्यादा पैदल चलने, पहाड़ी चढ़ाई या चोट के कारण पैरों में सूजन आ जाती है। वहीं पैरों की सूजन सामान्य और कष्टदायक दोनों रूपों में हो सकती हैं। वैसे तो आमतौर पर लोग इसे अनदेखा कर देते हैं, लेकिन कई बार यह सूजन घातक परिणाम भी दे सकती है। अब आज हम आपको बताने जा रहे हैं सबसे कारगर घरेलू नुस्खे जो आपको जल्द आराम देने का काम करेंगे।
सूजन को कम कर देंगे ये घरेलू उपाय:
# आइस पैक: सूजन वाले स्थान पर 10-12 मिनट के लिए आइस पैक लगाएं। इसी के साथ अगर आपके पास घर में आइस पैक नहीं है, तो आप कुछ बर्फ के टुकड़ों को गीले तौलिये में बांधकर उपयोग कर सकते हैं।
# धनिए के बीज: बीजों को पानी में तब तक उबालें, जब तक पानी की मात्रा आधी न हो जाए। अब उसके बाद पानी को छान लें और हल्का ठंडा होने दें। अब पानी को धीरे-धीरे पिएं. लाभ होगा।
# बेकिंग सोडा: चावल उबालें और स्टार्च युक्त पानी निकाल लें। अब पेस्ट बनाने के लिए चावल के पानी में बेकिंग सोडा मिलाएं और अब इसे 10-15 मिनट के लिए लगाएं।
# सरसो का तेल: सरसों के तेल को हल्का गुनगुना गर्म कर लें और रात को सोने से पहले सूजन वाली जगह पर तेल को लेकर करीब पांच से दस मिनट हल्के-हल्के हाथों से मसाज करें।
from Fir Post https://ift.tt/2ZpXJo3


No comments:
Post a Comment