Thursday, 21 May 2020

वास्तु के अनुसार जमीन पर नहीं रखना चाहिए यह चीजें, खुल जायेंगे बर्बादी के रास्ते


हमारे हिन्दू धर्म ग्रंथों के अनुसार, कुछ चीजों को जमीन पर रखने से मनुष्य को नर्क में जाना पड़ता है। श्रीमद भगवत गीता के नवम स्कंद के अनुसार, आज हम आपको कुछ ऐसी ही चीजों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें सीधे जमीन पर नहीं रखना चाहिए।

इन चीजों को जमीन पर ना रखें:

# शालिग्राम शिला, शिवलिंग, शालिग्राम का जल: यह सभी पूजनीय हैं। धर्म ग्रंथों में शालिग्राम का जल भी पवित्र माना गया है इस कारण इनमें से किसी को भी सीधे जमीन पर नहीं रखना चाहिए।

# शंख, दीप, यंत्र, फूल, तुलसीदल, जपमाला, कपूर, चंदन और पुष्पमाला: इन सभी का उपयोग पूजा में या अन्य शुभ कामों में किया जाता है इस कारण इन्हें भी सीधे जमीन पर नहीं रखना चाहिए।

# मोती, हीरा, माणिक्य और सोना: यह बहुमूल्य रत्न व धातु हैं। इनका संबंध किसी न किसी ग्रह से है। इस कारण इन्हें सीधे जमीन पर रखना इनका अपमान ही होता है।

# सीप: सीप समुद्र से निकलने से के कारण देवी लक्ष्मी से संबंधित है इस कारण इसे भी सीधे जमीन पर नहीं रखना चाहिए। यज्ञोपवित, ब्राह्मण से संबंधित है इस कारण इसे भी जमीन पर नहीं रखना चाहिए।


from Fir Post https://ift.tt/2XiNwY7

No comments:

Post a Comment