Monday, 18 May 2020

मास्क ना पहनने पर होगी तीन साल की सजा, दुनिया का सबसे कठोर कानून


कोरोना वायरस की वजह से दुनियाभर में एक से बढ़कर एक कदम उठाए जा रहे हैं। इस वैश्विक महामारी को रोकने के लिए जहां कई तरह के दिशानिर्देश जारी किए गए हैं, तो वहीं कई देशों में अब इसे लेकर कानून भी बनने लगे हैं। कतर ने मास्क नहीं पहनने को लेकर एक कड़ा कानून लागू कर दिया है। यहां सार्वजनिक रूप से मास्क पहनने में नाकाम रहने वालों को तीन साल तक की सजा का ऐलान किया गया है। कोरोना को लेकर अब यह दुनिया का सबसे कठोर कानून बन चुका है।


इस छोटे से खाड़ी देश में अब तक 30,000 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं, वहीं 15 लोगों की मौत हुई है। लेकिन बावजूद दुनियाभर में तबाही मचा रही इस महामारी के रोकथाम के लिए कतर ने अपने यहां एक कठोर कानून ला दिया है।


कोरोना के प्रभाव को फैलने से रोकने के लिए 50 देशों में मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है, वहीं कई देशों में इसे लेकर सख्त दिशानिर्देश भी बनाए गए हैं। कतर में इस मामले में सिर्फ तीन साल की सजा ही नहीं बल्कि 55,000 डॉलर के जुर्माने का प्रावधान भी किया गया है।


from Rochak Post https://ift.tt/3fZlZDk

No comments:

Post a Comment