TV अभिनेत्री आशका गोराडिया फिटनेस को लेकर खासी उत्साही नजर आ रही हैं। ये हम नहीं उनकी तस्वीरें बता रही हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें साझा की हैं, जिनमें वो गजब ढा रही हैं।
खूबसूरत बीच पर गहरे नीले रंग की प्रिंट वाली बिकिनी में आशका स्टनिंग लग रही हैं और गहरे पानी के बीच वह एक स्विंग राइड का आनंद ले रही है।
इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, '' यदि समुद्र खुद को शांत कर सकता है, तो आप भी कर सकते हैं। हम दोनों खारे पानी को हवा में मिलाते हैं।
आशका एक प्रसिद्ध टेलीविजन चेहरा है। 2003 में एकता कपूर के बालाजी टेलीफिल्म्स की प्रोडक्शंस '' कुसुम '' में अभिनय करने के बाद टेली एक्ट्रेस एक घरेलू नाम बन गई थीं।
आशका ने 'लागी तुझसे लगन' में कलावती की भूमिका निभाई और उससे भी काफी लोकप्रियता हासिल की।अभिनेत्री ने रियलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 6 में भी भाग लिया था।
from Fir Post https://ift.tt/3euqAMv








No comments:
Post a Comment