ख़बरों के मुताबिक मध्य प्रदेश के इंदौर में 25 वर्षीय टीवी एक अभिनेत्री ने मंगलवार को कथित तौर पर अवसाद के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हीरानगर थाने के एक अधिकारी ने बताया कि टीवी अभिनेत्री प्रेक्षा मेहता (25) ने अपने घर में कथित तौर पर फांसी लगा ली। उन्होंने बताया, 'शुरुआती जांच में हमें लगता है कि टीवी एक्ट्रेस अवसाद की शिकार थी। हम मामले की विस्तृत जांच कर रहे हैं।'
अवसाद के चलते लगाई फांसी:
प्रेक्षा को सबसे पहले उनके पिता ने देखा। उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। हीरा नगर पुलिस थाने के प्रभारी राजीव भदोरिया ने बताया कि प्रेक्षा को सबसे सुबह साढ़े छह बजे लटका हुआ पाया गया, फिर उनके पिता उन्हें अस्पताल ले गए।
नजदीकी लोगों का कहना है कि वह "क्राइम पेट्रोल" समेत टीवी के कुछ कार्यक्रमों में काम कर चुकी थी। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लगाये गये लॉकडाउन के कारण वह मुंबई से अपने गृहनगर इंदौर लौट आई थीं।
प्रेक्षा का आखिरी स्टेटस था-"सबसे बुरा होता हैं सपनों का मर जाना" हमें मेंटल हेल्थ के लिए उतना ही जागरूक होना होगा जितना कि हम फिजिकल हेल्थ के लिए होते हैं। हमारे 'एमपीएसडी' परिवार की एक सदस्य अब नहीं रही।'
from Fir Post https://ift.tt/2ZKYhVG




No comments:
Post a Comment