क्या है इस स्कीम के फायदे?
- ज्वाइंट अकाउंट खुलवाने पर ब्याज के यप में मिलने वाली इनकम को दोनों अकाउंट में बराबर दी जाती है।
- ज्वाइंट अकाउंट को किसी भी वक्त सिंगल में और सिंगल को ज्वाइंट में कंवर्ट किया जा सकता है।
- अकाउंट में किसी तरह का चेंज कराने से पहले आपको ज्वाइंटली एप्लीकेशन देना होगा।
अकाउंट के लिए शर्तें
- अगर आपको अकाउंट खुलवाए एक साल नहीं हुआ है तो आप उसमें से रुपया नहीं निकाल सकेंगे।
- अगर निवेश को एक से 3 साल हुए हैं तो आपको 2 फीसदी काटकर रुपया मिलेगा।
- 3 साल के निवेश के बाद और स्कीम मैच्योरिटी से रुपया निकालने पर एक फीसदी काटा जाएगा।
स्कीम की खास बातें
- अकाउंट को आप किसी भी पोस्ट ऑफिस में ट्रांसफर करा सकते हैं।
- स्कीम के 5 साल पूरे होने पर आप दोबारा इंवेस्टमेंट कर सकते हैं।
- स्कीम में नॉमिनी भी नियुक्त हो सकता है, ताकि मूल निवेशी को कुछ होने पर नॉमिनी को रुपया मिल सके।
- इस स्कीम में आपको ब्याल पर टैक्स देना होता है, टीडीएस नहीं कटेगा।
from Rochak Post https://ift.tt/3cG1nOA





No comments:
Post a Comment