Sunday, 17 May 2020

पोस्ट ऑफिस की यह स्कीम कराएगी हर महीने बड़ी कमाई, मात्र करना होगा इतना निवेश


कोरोना वायरस लॉकडाउन में इक्विटी मार्केट में निवेशकों को काफी नुकसान हुआ है। वहीं दूसरी म्यूचुअल फंड और एसआईपी में निवेश भी नुकसान की ओर इशारा कर रहा है। दूसरी ओर सरकार की ओर से दूसरी स्मॉल सेविंग स्कीम में ब्याज दर भी कम हो रही है। ऐसे में पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम लोगों को हर महीने कमाई करने का मौका दे रही है। अगर आप अकेले निवेश करते हैं तो 1000 रुपए से 4.5 लाख रुपए तक का निवेश कर सकते हैं। वहीं ज्वाइंट इंवेस्टमेंट के तहत 9 लाख रुपए का एकमुश्त निवेश किया जा सकता है। जिसके बाद आपको हर ब्याज का मिलने रुपया आपको कमाई कराता है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर इस योजना के बारे में...


क्या है इस स्कीम के फायदे?
- ज्वाइंट अकाउंट खुलवाने पर ब्याज के यप में मिलने वाली इनकम को दोनों अकाउंट में बराबर दी जाती है।
- ज्वाइंट अकाउंट को किसी भी वक्त सिंगल में और सिंगल को ज्वाइंट में कंवर्ट किया जा सकता है।
- अकाउंट में किसी तरह का चेंज कराने से पहले आपको ज्वाइंटली एप्लीकेशन देना होगा।


अकाउंट के लिए शर्तें
- अगर आपको अकाउंट खुलवाए एक साल नहीं हुआ है तो आप उसमें से रुपया नहीं निकाल सकेंगे।
- अगर निवेश को एक से 3 साल हुए हैं तो आपको 2 फीसदी काटकर रुपया मिलेगा।
- 3 साल के निवेश के बाद और स्कीम मैच्योरिटी से रुपया निकालने पर एक फीसदी काटा जाएगा।


स्कीम की खास बातें
- अकाउंट को आप किसी भी पोस्ट ऑफिस में ट्रांसफर करा सकते हैं।
- स्कीम के 5 साल पूरे होने पर आप दोबारा इंवेस्टमेंट कर सकते हैं।
- स्कीम में नॉमिनी भी नियुक्त हो सकता है, ताकि मूल निवेशी को कुछ होने पर नॉमिनी को रुपया मिल सके।
- इस स्कीम में आपको ब्याल पर टैक्स देना होता है, टीडीएस नहीं कटेगा।


from Rochak Post https://ift.tt/3cG1nOA

No comments:

Post a Comment