Saturday, 16 May 2020

तोरई की बेल को दूध के साथ मिलाकर पीने से गायब हो जाती है पथरी, जाने इसके फायदे !


आजकल लोगो की दिनचर्या काफी बदल सी गयी है और इसी वजह से उन्हें कई तरह की बीमारियों का सामना करना पड़ता है। और इन बीमारियों में से एक है पथरी। पथरी की बीमारी भी मिलावट के कारण ही होती है। अगर एक बार किसी को पथरी हो जाए तो उसे तेज दर्द और उलटियां होतीं हैं। ये दर्द काफी खतरनाक होताा है और कई लोग दर्द के कारण बेहोश तक हो जाते हैं।


आयुर्वेद में तोरई को पथरी की बीमारी का सबसे बड़ा इलाज माना जाता है। कहा जाता है कि अगर रोज सुबह तोरई की बेल को गाय के दूध या फिर ठंडे पानी में घिसकर सबुह के समय पीने से पथरी टूटने लगती है और खत्म हो जाती है। आपको ऐसा कम से कम 3 दिन करना होगा।


तोरई वजन कम करने में बहुत मददगार साबित होती है। जिनका वजन काफी बढ़ गया है और वो इसे कम करना चाहते हैं अगर वो तोरई खाएंगे तो उन्हें इसका बहुत फायदा मिलेगा। तोरई में कॉलस्ट्रॉल और कैलरी काफी कम होती है और इससे वजन घटाने में मदद मिलती है।


from Rochak Post https://ift.tt/3dQiOfl

No comments:

Post a Comment