Tuesday, 26 May 2020

लड़कियों को रात में भी नहीं खोलनी चाहिए ये चीजें, आ सकती है आफत


महिलाएं हर तरीके से अपने जीवन में खुशहाली चाहती है। हर महिला चाहती है कि उसके परिवार में खुशियों का आना ही रहे जाना कभी ना हो। ऐसे में घर की खुशियों को बरकरार रखने में महिलाओं का सबसे बड़ा योगदान रहता हैं, लेकिन कभी कभी छोटी छोटी सी गलतियों के कारण घर परिवार की खुशियां घर से दूर होने लगती है।

महिलाएं ना करें ये काम:

# महिलाओं को रात में अपने घर का दूध या दही किसी को भी नहीं देना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से घर की सुख-शांति पर कुठारघात हो जाता है।

# रात में महिलाओं को भोजन किए हुए झूठे गंदे बर्तनों को नहीं छोड़ना चाहिए, उन्हें साफ करके ही सोना चाहिए क्योंकि इससे घर में माता लक्ष्मी का वास सदेव बना रहता हैं।

# घर की महिलाओं को रात में कभी भी अपने सर के बालों को खोलकर नहीं सोना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से घर में ज्यादा मात्रा में नकारात्मक ऊर्जा पैदा होने लगती है।


from Fir Post https://ift.tt/3c70ddV

No comments:

Post a Comment