Tuesday, 19 May 2020

नुसरत भरुचा फिगर फिट रखने के लिए छूती भी नहीं हैं ये चीजें, बेहद सेक्सी है फिगर


नुसरत बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक हैं। नुसरत ने फिल्मों के अलावा टीवी सीरियल किट्टी पार्टी में नजर आईं थीं। इसमें पूनम ढिल्लो लीड रोल में थीं। वह अपनी फिटनेस और स्किन का खास ख्याल रखती हैं। फिटनेस और स्किन को साफ रखने के लिए वह तेल और फ्राइड खाना नहीं खाती हैं। नुसरत कहती हैं कि इससे स्किन साफ रहती है।


नुसरत भरुचा ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह खुद को फिट रखने के लिए योग, जुम्बा, पिलाटे्स और स्‍ट्रेचिंग जैसी एक्‍सरसाइज करती हैं। पिलाटे्स करते हुए वह सोशल मीडिया पर भी फोटोज शेयर करती हैं।


नुसरत ने बताया कि फिटनेस के लिए वह नो-कार्ब्स डाइट लेती हैं। इसके अलावा वह खूब फल भी खाती हैं। इसके अलावा कितना भी व्यस्त शेड्यूल हो वह खाना बिल्कुल भी स्किप नहीं करती हैं।


नुसरत भरुचा आखिरी बार फिल्म ड्रीम गर्ल में नजर आईं थीं। अब वह राजकुमार राव के साथ फिल्म छलांग में नजर आने वाली हैं। फिल्म 31 जनवरी को रिलीज होने वाली थीं, लेकिन इसकी रिलीज टल गई है।




from Fir Post https://ift.tt/2Tk1ckj

No comments:

Post a Comment