Monday, 25 May 2020

रसगुल्ला खाने से चुटकी में ख़त्म हो जाता है पीलिया, जानें कई फायदे


वैसे रसगुल्ला तो सभी को अच्छा लगता होगा। रसगुल्ला एक बंगाली मिठाई है और रसगुल्ला को खाने में बहुत ही ज्यादा मजा आता है। ऐसे में आप लोगो को ये नहीं पता होगा की रसगुल्ला खाने से कई तरह के फायदे भी होते हैं। आप सभी को बता दें कि रसगुल्ले का सेवन करने से शरीर की 3 बीमारियां जड़ से खत्म हो जाती है।

रसगुल्ला खाने से होने वाले फायदे:

# जिनको पीलिया की शिकायत है,अगर वह लोग रोजाना सुबह एक सफेद रसगुल्ला खाएं तो उनकी पीलिया की समस्या हमेशा के लिए खत्म हो जाता है।

# जिन लोगों को भी पेशाब करते समय जलन महसूस होती है, उनके लिए सफेद रसगुल्ला रामबाण औषधि है। जी दरअसल ऐसे लोगों को प्रतिदिन एक सफेद रसगुल्ला खाना चाहिए।

# अगर आंखों में जलन होती है या आंखें पीली रहती है, तो रोज़ाना सुबह एक सफेद रसगुल्ला जरूर खाना चाहिए क्योंकि इससे आंखे स्वस्थ रहती है और दिखाई बेहतरीन देता है।


from Fir Post https://ift.tt/2Xpl32U

No comments:

Post a Comment