कई बार कुछ ऐसे काम होते हैं जिन पर कोई न कोई बाधा आ ही जाती है। वहीं काम पूरा होते होते रुक जाता है। इनमे जमीन बेचना भी आसान नहीं होता है क्योंकि कई बार तमाम बाधाएं आती हैं।अब आज हम आपको बताते हैं कुछ ऐसे उपाय जिसके द्वारा आपका काम झट से बन सकता है।
बिगड़े काम को बना देते है ये टोटके:
# बुधवार के दिन एक अनार का पौधा उस भूमि या भवन में लगा सकते हैं। 7 शनिवार लगातार एक तेल का बड़ा दीपक भैरो जी के मंदिर में जलाए, इससे आपको लाभ होगा।
# शनिवार को साबुत उड़द के 21 दानों पर सरसों का तेल लगाकर उस भूमि या भवन में फेंक दें, इससे भी लाभ होगा।
# आनेक्स की माला से कार्य सीधी के लिए "ओम वक्र तुण्डाय नमः" का 9 या 27 माला का जाप करे, कार्य सिद्ध होगा। कहा जाता है चींटियों को आहार देने से कर्जमुक्त रहते हैं।
# मछलियों को आटे की छोटी-छोटी गोलियां बनाकर खिलाना, इससे भी लाभ होगा। पंछियों को दाना डालने से रोजगार अच्छा चलता है। कहते हैं कुत्तों को रोटी देने से दुश्मन दूर भागते हैं।
from Fir Post https://ift.tt/2znnVVS


No comments:
Post a Comment