हर लड़के की चाहत होती है कि वह अपनी पार्टनर के सब कुछ जान लें। पुरुष \लड़कियों के मामले में बहुत ही चतुर व जिज्ञासु हो चले है। इस दौरान पुरुष जब किसी लड़की से नया रिश्ता जोड़ते है तो वे लड़की से हर बात जानने को उत्सुक होते है।
लड़का क्या जानना चाहता है:
# पास्ट अफेयर्सः जब भी कोई लड़का किसी लड़की से लिव इन रिलेशनशिप बनाना चाहता है तो सबसे पहले वह लड़की से पूर्व प्रेमी के बारे में जानना चाहता है।
# रिलेशनशिपः पुरुष इस दौरान महिलाओं से यह जानने का भी प्रयास करते है की महिलाएं अपनी सहेलियों से किस तरह की बातो का आदान प्रदान करती है।
# पुुरुष सहकर्मीः हर पुरुष जानना चाहता है कि महिला ऑफिस में अपने पुरुष साथियों से किस तरह पेश आती है और कैसा व्यवहार करती हैं।
# रोमांस और वासना की बातेंः अधिकतर पुरुष महिलाओं से इस मुद्दे पर भी बेबाकी से चर्चा करते है. इन बातों से वे महिला की बेडरूम की इच्छाओं का पता लगाना चाहते हैं।
# सीक्रेट पासवर्डः बहुत से मर्द महिला के ईमेल और मैसेज पढ़ने के उत्सुक होते हैं। यही वजह कि कुछ पार्टनर्स किसी रिश्ते में जुडने के बाद आपस में अपने पासवर्ड शेयर करते हैं।
# हाई-स्कूल की बातेंः महिलाओ के पुराने अतीत में जाकर पुरुष उसके हाई-स्कूल के समय के बारे में भी जाँच पड़ताल करते है।
from Fir Post https://ift.tt/2TQYjb9





No comments:
Post a Comment